सोनभद्र

दुद्धी में हिंदू सम्मेलन एकता का दिया संदेश

दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) दुद्धी तहसील स्थित रामलीला मंच पर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पूर्व नगर में टीसीडी मैदान से बाइक रैली निकाल कर नगर भ्रमण कर तहसील परिसर के रामलीला मंच पर समापन किया। दुद्धी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी शामिल हुए। आयोजन को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। भगवा झंडों से सजी बाइक रैली ने कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित किया और वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तहसील के रामलीला मंच पर हिंदू सम्मेलन को सम्बोधित करते वक्ताओं ने सनातन धर्म की एकता, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार रखे। समाज में बिखराव को छोड़कर एकजुट होना ही वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े समरसता प्रमुख राजेश सिंह ने संबोधन में कहा कि हम सभी हिंदू सहोदर भाई हैं और भारत भूमि को मां के रूप में मानते हैं। उन्होंने कहा कि समाज भले ही विभिन्न जातियों में बंटा हुआ दिखाई देता हो, लेकिन मूल रूप से सभी एक हैं। यदि सभी हिंदू एक साथ खड़े हो जाएं तो देश को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके अधिकारों और सुरक्षा के लिए एकजुट आवाज उठाने की आवश्यकता बताई।
विशिष्ट वक्ता वीर अभिमन्यु सिंह ने सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने कीया। जबकि संचालन अविनाश गुप्ता ने किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह का आभार जताया। सभा में जिला प्रचारक योगेश जी, नगर प्रचारक वशिष्ठ जी, भाजपा नेता श्रवण सिंह गोड, अमरनाथ जायसवाल, नंदलाल अग्रहरि, कृष्ण देव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App