सोनभद्र मे 2 सगे भाई चला रहे कोडीन सिरप का काला कारोबार 7.5 करोड़ का सिरप बेचा 3 पे मुकदमा दर्ज
सोनभद्र (विकास द्विवेदी)

-सोनभद्र मे 2 सगे भाई चला रहे कोडीन सिरप का काला कारोबार 7.5 करोड़ का सिरप बेचा 3 पे मुकदमा दर्ज
-सोनभद्र में कोडीनयुक्त के अवैध कारोबार का हुआ पर्दाफाश
-औषधि निरीक्षक राजेश मौर्या ने बताया कि सगे भाइयों की तरफ से संचालित दो मेडिकल स्टोर का भूमिका सामने आया है
-राची स्थित फर्म शैली ट्रेडर्स ने सोनभद्र की मेसर्स मां कृपा मेडिकल एवं मेसर्स शिविक्षा फार्मा को कुल 7,53,000 शीशियाँ (7.5 करोड़) कोडीन सीरप बेचा गया था
-तस्करी गिरोह के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल सहित दो फार्मा संचालकों (सगे भाइयों) के खिलाफ राबर्टसगंज कोतवाली मे मुकदमा दर्ज हुआ है
-राबटर्सगंज बरकरा तालाब स्थित दोनो फर्म का जाच होने पे दोनों दुकान बंद मिला
-पड़ोसियों ने बताया कि दुकान बंद रहता है
-दुकान खोला गया तो दुकान खाली मिला
-मकान मालिक ने बताया कि दो वर्ष मे फर्म मालिक सिर्फ 5 या 6 बार दुकान पर आये
-औषधि निरीक्षक राजेश मौर्या ने बताया कि फर्म मालिकों के खिलाफ औषधि अधिनियम 1940, भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के लिये राबटर्सगंज कोतवाली में तहरीर सौपा गया है
-पुलिस ने मा कृपा मेडिकल बरकरा के स्वामी सत्यम कुमार और फर्म मेसर्स शिविक्षा फार्मा के विजय गुप्ता निवासी के 64/1ए, गोला दिनानाथ, कबीर चौरा, वाराणसी,राची के पते पर पंजीकृत फर्म शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला प्रसाद जायसवाल कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट आदमपुर वाराणसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है



