सोनभद्र

लोकतंत्र दुनिया के मानवता के लिए जरूरी,.. श्याम दोहरे

सामाजिक कार्यों में अध्यात्म को जोड़ना

दो दिवसीय ग्राम स्वराज्य सम्मेलन का उद्घाटन

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम में गुरुवार को दो दिवसीय ग्राम स्वराज्य सम्मेलन का उद्घाटन एम पी के 80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम स्वराज के विशेषज्ञ श्याम बोहरे,चंद्रशेखर प्राण, मनीषा चटर्जी,ग्राम प्रधान विंदु देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। लोक तंत्र का आधार पंचायत राज मुख्य विषय पर आधारित सम्मेलन के पहले दिन के मुख्य अतिथि श्याम दोहरे ने कहा कि लोकतंत्र पूरी दुनिया के मानवता के लिए जरूरी है अन्यथा युगांडा का राजतंत्र हमारे सामने एक उदाहरण है कि सैनिकों ने आम आमदनी के आवाज को दबाने के लिए मार कर खा जाते थे ।हमारे लिए लोक तंत्र एक मजबूत आधार है जिसके माध्यम से हम मानव जीवन को सुखमय बना सकते है। कहा कि जब हम वर्तमान परिवेश को देखते है तो निराशा का भाव आता है इसे दूर करने के लिए प्रशासन पर निर्भरता कम करना होगा और आम नागरिकों की भूमिका सक्रिय करनी होगी। कहा कि हम हजारों साल से सामंती राजाओं से पीड़ित होते आए है उस मानसिकता का असर अभी है।कहा कि केवल वोट देकर चुप बैठने से लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा।उन्होंने ने कहा कि लोकतंत्र में लोक कल्याण का कानून बनाना जरूरी है।कहा कि फ्रिज में दूध गर्म नहीं कर सकते।कहा कि देश में अच्छे काम हो रहे है उसे विस्तार की जरूरत है ,खंड विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि हमे खुद आगे आकर समस्याओं को चिन्हित करना होगा। डा नरेंद्र मल्होत्रा ने विस्तार से विकास कार्यों की चर्चा की और सामाजिक कार्यों के साथ अध्यात्म को जोड़ने की वकालत की।पश्चिम बंगाल की महिला सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा ने महिलाओं के मुद्दे पर चर्चा की। डा चंद्रशेखर प्राण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत राज की चर्चा की।और सामुदायिक भागीदारी पर जोर दिया। केवला दुबे ने क्षेत्रीय ग्राम स्वराज की चर्चा और रिपोर्ट प्रस्तुत की।देवनाथ भाई और प्रदीप पाण्डेय ने दक्षिणांचल के गावो में पंचायत को सशक्त करने के प्रयास युवाओं के संगठन और भागीदारी की जानकारी दी। शुभा प्रेम ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर आश्रम के कार्यक्रमों की जानकारी दी।विमल भाई ने मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का परिचय दिया।मौके पर पुतुल दीदी मंजू ,बहन,डा विभा, डा ब्रह्मजीत सिंह, रामजन्म,मंजू देवी , रामेश्वर प्रसाद,उमेश चौबे, रमेश यादव, राजेश मुरारी, सहित चोपन, कोन,दुद्धी,म्योरपुर,बभनी ब्लॉक के ग्रामीण अगुआ और देश के अनेक राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फोटो

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App