चोपन पुलिस ने पीड़ित के 70 हजार वापस दिलाये

चोपन सोनभद्र( गुड्डू मिश्रा)
स्थानीय थाना निवासी अनिल कुमार यादव पुत्र बुधिराम यादव सलखन बरवा टोला का बीते 28.09 को अज्ञातव्यक्तियों द्वारा बैंक मे जुडे मोबाइल नम्बर का कोड प्राप्त करके फोन-पे के माध्यम से प्रार्थी के खाते से 70,000/- रुपये की धनराशि को किसी अज्ञात खाते मे ट्रांसफर कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने थाना चोपन को दी, साइबर टीम ने तत्काल साइबर पुलिस पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज की।
साइबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके प्रार्थी की फ्राड हुई कुल धनराशि 70,000/- रुपये को सम्बन्धित खातों मे होल्ड कराया गया तथा NCRP पोर्टल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके संबन्धित बैंक शाखा को जरिये ईमेल पत्राचार करके आवेदक की फ्राड हुई धनराशि कुल 70,000/- रुपये उसके मूल बैंक खाते में आज दिनांक 30.10 को सफलतापूर्वक वापस कराया गया ।उक्त जानकारी थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने दी।


