सोनभद्र

80 साल पुरानी बरवाटोला बंधी की होगी मरम्मत, ढाई करोड़ का स्टीमेट बजट केंद्र सरकार के पास

केंद्र सरकार ने बंधी को निर्दिष्ट बांध की सूची में किया शामिल

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंग पानी स्थित 80 साल पुरानी बरवा टोला टोला बंधी को केंद्र सरकार ने निदिष्ट बांध की सूची में शामिल कर इसे मरमत के निर्देश दिए है सिंचाई विभाग ने इसके मरमत के लिए ढाई करोड़ का स्टीमेट केंद्र सरकार को भेज दिया है।अगर बजट पास हो कर धन उपलब्ध हो जाता है तो अगले वर्ष बंधी की मरमत शुरू कर दी जाएगी।केंद्र सरकार के बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 के तहत बंधी पर नए सिरे से मिट्टी डाली जाएगी और सीपेज बंद करने के लिए बिछाए गए बिल्डर अगर खराब हुए होंगे तो उसे भी बदला जाएगा।साथ ही नहर के लगे और खराब हो चुके पाइप के वाल्ब बदले जाएंगे। टूटी नहर ठीक कराए जाएंगे और बांध सुरक्षा अधिनियम के तहत अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।बांध में दो नहरों के माध्यम से लगभग तीन हजार किसानों की खेती की सिंचाई होती है।

“80 साल पुरानी बंधी के आस पास कुछ अवैध कब्जे की शिकायत मिली है।यह निर्दिष्ठ बांध के रूप में सूचीबद्ध की गई है और ढाई करोड़ का स्टीमेट केंद्र सरकार को भेजा गया है।बांध की स्थिति पहले जैसे कि जाएगी।अवैध कब्जे भी हटेंगे।
राजेश कुमार
अवरअभियंता
सिंचाई,विभाग,

टूटी नहर और अवैध कब्जे का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

म्योरपुर/ ब्लॉक क्षेत्र के बरवाटोला बंधी का निर्माण कार्य अग्रेजों के जमाने से शुरू होकर 1954 में पूरा हुआ है जिससे आरंग पानी, लीलासी सहित तीन गांवों के तीन हजार से ज्यादा किसानों को लाभ मिलता है ।किसान सुनील पनिका,राजेश सिंह पटेल, राम नेवाज, राजेंद्र,पन्नालाल, जीत सिंह, रामचंद्र, आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आरोप लगाया कि बंधी के अगल बगल और नहरों के किनारे दर्जनों बीघा जमीन पर अवैध कब्जे हो गए है जिसे तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए।बताया कि बंधी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से और सीपेज क्षेत्र में कब्जा किया गया है।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App