सोनभद्र
हिंडाल्को ने डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित
दुद्धी, सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी )
हिंडाल्को ने सीएचसी में चिकित्सकों को सम्मानित कर डॉक्टर्स-डे मनाया। दुद्धी सीएचसी में अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी, डॉ विनोद सिंह, डॉ प्रकाश जायसवाल, डॉ राजेश सहित अन्य चिकित्सकों को सप्रेम भेंट कर हिंडाल्को के शिबा मोहापात्रा, अनिल झा रेनुकूट क्लस्टर सीएसआर हेड, सुभाशिष चक्रवर्ती व रमाकांत शर्मा रेनुकूट सीएसआर क्षेत्र अधिकारी ने डाक्टर्स डे की बधाई दी। इन लोगों ने डॉक्टरों से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजनों को डाक्टर से काफी आशाएं होती हैं और वह कामना करती हैं कि डॉक्टर मरीजों की आशाओं पर खरा उतरे। इस अवसर पर दिनेश यादव, हरिहर यादव आदि मौजूद रहे।