बीजपुर-रेनुकूट मार्ग पर बस पलटी,8 यात्री अस्पताल में भर्ती,सभी खतरे से बाहर
—– पट्टा टूटने से हुआ हादसा,
बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) बीजपुर-रेनुकूट मार्ग पर सोमवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। अंजानी गांव के बाघोलन मोड़ के पास बस का पट्टा टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 112 और बीजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
हादसे में 8 यात्री घायल हुए। इनमें पिंडारी की 3 वर्षीय प्रीति, महरिकला के 53 वर्षीय किशुनधारी, मनबसा के 25 वर्षीय संतोष कुमार, पुनर्वास प्रथम की 20 वर्षीय सुषमा कुमारी, मनबसा की 19 वर्षीय रीना, बभनी की 32 वर्षीय ललिता, महरिकला की 40 वर्षीय गुलपत देवी और पिंडारी की 20 वर्षीय शिव कुमारी शामिल हैं।
सभी घायलों को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। क्षेत्रधिकारी दुद्धि राजेश कुमार राय ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं इलाज चल रहा हैं यातायात की कोई समस्या नही है।