शक्तिनगर मे चोर गिरोह ने ठेकेदार पर डंडे राड से किया हमला गाड़ी के तोड़े शीशे पुलिस जाच मे जुटी
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर मे चोर गिरोह ने ठेकेदार पर डंडे राड से किया हमला गाड़ी के तोड़े शीशे पुलिस जाच मे जुटी।
शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार रेलवे लाइन के दूसरी तरफ एनसीएल खड़िया परियोजना का कार्य करने वाले ठेकेदार पर देर रात हुआ हमला। डंडे और राड के हमले में ठेकेदार काफी घायल हो गया। ठेकदार के ट्रैक्टर चालक चुलबुल ने बताया कि हम लोग अपने गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गाड़ियों के पास ही सोते हैं ऐसे मे देर रात तकरीबन 11 बजे चार से पांच लोग अंधेरे में आकर बैट्री चोरी कर रहे थे जिसकी सूचना हमारे द्वारा अपने मालिक मोहित श्रीवास्तव को देकर बुलाया गया। चालक ने बताया कि उसे भी मारने का प्रयास किया गया था पर वह भाग कर झाड़ियों में छुप गया और देखा कि उसके मालिक लाठी डंडे लोहे के राड से बेतहाशा पीट रहे थे इतना ही नहीं दिए गए तहरीर के अनुसार चोरों द्वारा यह भी कहा गया कि ये हमारा इलाका है कई लोगों को मार कर फेंक चुका हूं दोबारा दिखे तो तुम्हें भी काट कर फेंक देंगे कोई कुछ नहीं कर पाएगा।मालिक को मारते हुए उठा कर ले जाते समय बोले कि चलो इसे भी मारकर फेक देते है।
इस दौरान गाड़ी को भी लाठी डंडे लोहे के राड से मार कर तोड़फोड़ किया गया। मेरे मालिक के मित्र जो झाड़ियों में छुपे थे और शक्तिनगर पुलिस से को सूचना देकर जान बचाने की गुहार लगाई। इतने में चोरी करने आए सारे आरोपी मौके से फरार हो गए।
शक्तिनगर पुलिस ने नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ 323,504,506 व 427 की धारा अंकित कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें पकड़े गए दो आरपी विशाल यादव और सूरज यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।