सोनभद्र
गर्भवती नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के विरुद्ध कराई मुकदमा
दुद्धी।(मदन मोहन तिवारी) गर्भवती नाबालिग प्रेमिका ने अपने प्रेमी के विरुद्ध ब्लात्कार के मामले में मुकदमा दर्ज कराकर सभी को चौकन्ना कर दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। ब्लात्कार का मामला प्रशासनिक अधिकारी तक मामला पहुँचते ही पेंच फँस गई। पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुट गई। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दोनो प्रेमी प्रेमिका का मामला काफी पुराना है। पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। उचित कार्यवाही की जाएगी।