अनियंत्रित स्विफ्ट कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत
दुद्धी। छत्तीसगढ़ से दुद्धी आये बाराती वापस जाते समय बुरी तरह से हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गंभीर हालात को देखते ही घायल युवक को चिकित्सकों ने रिफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में बालिका विद्यालय के समीप वाहन संख्या CG-O4-HV-7700 स्विफ्ट डिजायर कार से बारात वापस जाते समय सड़क हादसे में बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कुल चार युवक सवार थे। तीन घायल हुए दो युवकों को हल्की चोट आई। जबकी एक युवक उज्ज्वल जायसवाल 32 पुत्र शिवधारी जायसवाल निवासी पड़री बलरामपुर छत्तीसगढ़ को गंभीर चोट होने की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए चिकित्सकों ने रिफर कर दिया। वहीँ कार चालक युवक विशाल जायसवाल 30 पुत्र दीपचंद जायसवाल निवासी पड़री जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ की मौत हो गई। चिकित्सक डॉ मनोज एक्का ने बताया कि रविवार की रात्रि तीन बजे सीएचसी दुद्धी में डायल 108 एम्बुलेंस से दो घायल युवक को गंभीर हालत में लाया गया। जिसमें एक युवक विशाल की मौत हो गई। एक युवक को रिफर कर दिया गया।