राज्यपाल से मिले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा
जनपद सोनभद्र के अनपरा निवासी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से लखनऊ स्थित राजभवन में मुलाकात की । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर ने रोजगार संबंध में राज्यपाल से मिलकर अपने पत्रक को सौंपा और बताया कि वे लगभग 10 वर्षों से रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे, कई जनप्रतिनिधियों, केंद्रीय मंत्री से मिलने के बाद सिर्फ आश्वासन ही मिला । बता दें कि 21 अप्रैल 2022 को भी लव वर्मा राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन 3 वर्ष बाद फिर से मुलाकात करने के बाद राज्यपाल ने इसे अपने संज्ञान में लिया है और इसे आगे के कार्यवाही के लिए पत्र को प्रेषित किया है । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई किंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला इस चलते उन्होंने राज्यपाल से पत्र के माध्यम से मुलाकात के लिए समय मांगा था जिस पर 18 अप्रैल को दूरभाष के माध्यम से 21 अप्रैल का समय दिया गया और भेंट करके अपने समस्त दस्तावेजों को सौंपा । राज्यपाल से ये दूसरी मुलाकात है 21 अप्रैल 2022 को भेंट के बाद 21 अप्रैल 2025 को दूसरी भेंट से उम्मीद जगी है।