सोनभद्र
खदान में दबकर हुई मजदूर की मौत
सोनभद्र( ओम प्रकाश गुप्ता)
सोनभद्र। विकास खंड राबर्ट्सगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रुदौली के टोला गदहखुरा निवासी बलवंत गौड़ (32वर्ष) पुत्र रामधनी की शनिवार को ओबरा स्थित पत्थर की खदान में काम करते समय बोल्डर गिरने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बलवंत को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बलवंत के परिजनों में कोहराम मच गया।