बाईक के धक्के से युवक घायल,पत्नी को बोलेरो ने मारी टक्कर भागते हुए बोलेरो कि जेसीबी से हुई टक्कर हुआ क्षतिग्रस्त
वैनी/सोनभद्र राजन गुप्ता)
रायपुर थाना क्षेत्र के रावटरसगंज खलियारी मार्ग पर दुबेपुर पेट्रोल पंप के पास बाईक चला रहे एक युवक को दुसरे बाइक ने टक्कर मारते हुए फरार हो गया गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी से रेफर कर दिया । वहीं घटना कि सुचना के पश्चात पत्नी घर से बाहर स्वास्थ्य केंद्र वैनी जाने के लिए निकली कि पिछे से बोलेरो ने धक्का मारकर खलीयारी कि तरफ़ भागने के दौरान वैनी बाजार में जेसीबी से टक्कर हो गई जहां चालक बाल बाल बच गया तो वहीं बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी बाबुलाल विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष जिसकी फर्नीचर कि दुकान वैनी बाजार में है शुक्रवार के रात करीब आठ बजे के लगभग वह किसी काम से खलीयारी के तरफ़ से बाइक से आ रहा था कि दुबेपुर पेट्रोल पंप के पास वैनी के तरफ़ से जा रहें एक अज्ञात बाइक से धक्का लग गया जिससे बाबुलाल गंभीर रूप से घायल हो गए आस पास के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं घायल युवक कि पत्नी अनीता जब यह समाचार सुनी तो घर से बाहर स्वास्थ्य केंद्र वैनी जाने के लिए निकली कि रामगढ़ के तरफ़ से खलीयारी के तरफ़ जा रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने उसको भी धक्का मार दिया और भागने लगा इसी दौरान भागने के दौरान बोलेरो चालक ने वैनी बाजार में जेसीबी में टक्कर मार दिया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया वहीं बोलेरो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर सड़क के बीचोंबीच पड़ी रही और चालक बाल बाल बच गया सुचना पर पहुची रायपुर पुलिस ने बोलेरो को सड़क के किनारे करवाकर छानबीन में जुट गई है वहीं दोनों घायल पती पत्नी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।