भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैम्प लगाकर तीर्थयात्रियों को दिया बिस्किट पानी
दुद्धी।(मदन मोहन तिवारी) भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महाकुंभ जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में फल, बिस्किट, पानी की सुविधाएं दिलाकर यात्रा को सफल बनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने बताया कि जिले के हिन्दूआरी मोड़, चोपन, अनपरा, मूर्धवा, दुद्धी में श्रद्धालुओं को फल, बिस्कुट, नाश्ता, पानी दिए जा रहे हैं। सड़क किनारे कैंप लगाए गए हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता एक सार्थक पहल किया है। महाकुंभ प्रयागराज को जाने वाली वाहनों की कतार बहुत तेज गति से बढ़ी हुई है। इसलिए स्टाल लगाकर और श्रद्धालुओं के पास जाकर उनको पानी की बोतल और लंच पैकेट दिए जा रहे हैं। सभी झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व प्रदेश से जाने वाले श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील किया जा रहा है।
मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने कहा कि मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी, चेयरमैन कमलेश मोहन, सुरेन्द्र अग्रहरि, प्रेम नारायण सिंह मोनू, बबलू केशरी, दिवान सिंह गोंड, दिलीप पांडेय, मनीष, अवधेश जौहरी, पीयूष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।