घोरावल पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सामान तमंचा कारतूस के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय) घोरावल पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सामान तमंचा कारतूस के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। घोरावल क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने कोतवाली परिसर में चोरी के मामले का खुलासा किया। कोतवाली क्षेत्र के कई स्थानों से सबमर्सिबल, मोनो ब्लाक और स्टार्टर समेत अन्य सामग्रियों पर चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए। किसानों की शिकायतों को लेकर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए रात्रि के गस्त को बढ़ा दिया था। गत दिनों पूर्व चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर पुलिस अधिक्षक ने दिशा निर्देश दिया था। पुलिस द्वारा बताया गया कि घोरावल और शाहगंज थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कई स्थानों से सबमर्सिबल,स्टार्टर और मोनो ब्लाक चोरी कर लिए गए। पुलिस ने दो अभियुक्तों राहुल पुत्र राम लखन निवासी जड़रुआ थाना करमा एवं प्रमोद बैगा पुत्र मनोहर लाल निवासी दुगौलिया थाना शाहगंज को मय चोरी के समान समेत गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस की तलाशी में 2 तमंचा,चार अदद कारतूस 315 बोर मिला। इसके अलावा पुलिस ने एक अपाचे बाइक,एंड्रायड मोबाइल,2 अदद सबमर्सिबल, 2 अदद स्टार्टर,मोनो ब्लाक एक अदद एवं 3000 रुपए चोरी के समान बिक्री का पैसा बरामद किया। चोरी के आरोपितों की गिरफ्तारी कोतवाली क्षेत्र के जमगाई तिराहे से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल,उपनिरीक्षक त्रिभुवन राय,उपनिरीक्षक अशोक सिंह,हेड कांस्टेबल नागेंद्र यादव और कांस्टेबल विजेंद्र गोड़ ने किया। पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।