सोनभद्र

ट्रक से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी को भारी मात्रा मे डीजल,कार,तमंचा कारतूस के साथ अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनपरा/सोनभद्र ट्रक से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी को भारी मात्रा मे डीजल, कार,तमंचा कारतूस के साथ अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार। अनपरा थाना पर आवेदक सुनील यादव द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि गयी अन्नपूर्णा होटल बैरपान ग्राम कुलडोमरी के पास खड़ी ट्रको से अज्ञात चोरो द्वारा डीजल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मुकदमा अपराध संख्या 15/2025 धारा 303(2), 351(2) बीएनएस का अभियोग बनाम अज्ञात चोरो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक मीणा के निर्देशन मे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओ का शीघ्र अनावरण व उसमे संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना अनपरा पुलिस की टीम द्वारा अन्नपूर्णा होटल बैरपान कुलडोमरी मे सड़क किनारे खड़ी ट्रको से डीजल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को मुखबिर की सूचना पर कुलडोमरी टोला लोझरा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 250 लीटर डीजल, कार (फर्जी नम्बर प्लेट), मोबाइल, कट्टा,कारतूस बरामद कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
1 राजेश पुत्र शिव प्रसाद निवासी चितरंगी सिंगरौली
2 राम विशाले सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी बगैया चितरंगी सिंगरौली
3सुखसैन सिंह पुत्र राम सिंह गोड़ निवासी बगैया चितरंगी सिंगरौली

गिरफ्तार करने वाली टीम
1 प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा
2 उ0नि0 अशोक सिंह
3 उ0नि0 उदयभान राव
4 हे0का0 रविशंकर बिन्द
5 हे0का0 विपिन जायसवाल
6 का0 मनीष भारती
7 का0 अजीत कुमार

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App