दुद्धी। संविधान को लेकर डॉ भीम राव अम्बेडकर पर हुई टिप्पणी को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय स्थित ज्ञापन देने के लिए भारी संख्या में दुद्धी से रावर्ट्सगंज को गए। बसपा नेता संजय गोंड ध्रवे ने बताया कि संविधान के मुद्दों पर आए दिन कुछ नेताओं द्वारा टिप्पणी किया जाता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा डॉ आंबेडकर पर कड़े तेवर में टिपण्णी किया गया। जिसको लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से कार्यकर्ता दुद्धी टीसीडी मैदान पर इकठ्ठा होकर जमकर नारेबाज़ी की गई। सभी कार्यकर्ता बस, बोलेरो, इस्कार्पियो से जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय के लिए पहुँच गए। इस मौके पर वरिष्ठ बसपा नेता रामविचार गौतम, मुहम्मद वकील, सकरार अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---Advertisement---