अनपरा/सोनभद्र सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देशन पे आज अनपरा ककरी सरस्वती विद्या मंदिर मे पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।अमित कुमार ने सरस्वती विद्या मंदिर ककरी मे एक सेमिनार अयोजित किया। वहा मौजूद स्कुलो के छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वाड,वुमेन पावर 1090,1098,1930, 1033,108,102, 15100, 1076 आदि से जागरूक करते हुए उनके भविष्य के कैरियर के बारे में भी बताया गया।
उन्होने बच्चों को वुमेन पावर 1090 की जानकारी देते हुये कहा के कुछ बातें ऐसी होती है जो छात्राये अपने अभिवावकों को भी नहीं कह पाती है छात्राएं वो बातें भी 1090 में फोन करके कह सकती हैं और नाम गुप्त रखकर तुरन्त कारवाइ की जाती है। यूपी सरकार महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत प्रदेश की महिलाओ की सुरक्षा के लिए 181 महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस अवसर पे विद्यालय के प्रधानचार्य सहित तमाम छात्राये मौजूद थे।