म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
जनपद की सुप्रसिद्ध छठ पूजन पर्व का म्योरपुर में छठ घाट पर तैयारी पूर्ण। जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने बताया कि छठ व्रत करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए लाईट पानी टेंट रात में ठंड से बचने के लिए अलाव तथा महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम पानी का छिड़काव रंग बिरंगी लाइट का निर्माण के साथ साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिए समुचित जलपान की व्यवस्था की गई है
रात्रि देवी जागरण तथा झांकी का भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस अवसर पर ब्लॉक के अधिकारियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के मद्देनजर व्यवस्थाओं का हाल जाना।छठ घाट पर बीडीओ के साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह ने साफ सफाई समेत व्यवस्थाओं की जानकारी ली।इस मौके पर जय बजरंग सेवा समिति के तमाम लोग मौजूद रहे।