बीजपूर ( रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहंद परियोजना के शिवालिक अतिथि गृह में बुधवार को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ परियोजना प्रमुख (रिहंद) की वार्ता हर्षपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इस आयोजन में परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता नें मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बड़े ही सहजतापूर्वक देते हुये बताया कि रिहंद स्टेशन के कर्मियों एवं अधिकारियों में विषम से विषम परिस्थितियों में भी चुनौती स्वीकार करने की क्षमता है।
उन्होने कहा कि एनटीपीसी रिहंद प्रचालन प्रदर्शन में सभी एनटीपीसी थर्मल स्टेशनों/ परियोजनाओं में 88.69% पीएलएफ के साथ तीसरे स्थान पर है। यह उपलब्धि परियोजना की असाधारण प्रचालन दक्षता और बिजली उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके अलावा, एनटीपीसी रिहंद ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन मैट्रिक्स रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है, जो एनटीपीसी में उच्च मानकों को बनाए रखने व इसके मजबूत प्रदर्शन और समर्पण को उजागर करता है।
आगे उन्होंने बताया किअपनी प्रचालन उपलब्धियों के अलावा, एनटीपीसी-रिहंद ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में GEM कार्यक्रम के माध्यम से 600 बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करके सामाजिक कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनमें से 50 बालिकाओं को टाउनशिप के डीएवी स्कूल में प्रवेश दिलाया गया है एवं उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जा रही है ।
एनटीपीसी की सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता खंता पिकनिक स्पॉट में ₹4.98 करोड़ के निवेश से और भी स्पष्ट होती है, जिससे स्थानीय लोगो और आगंतुकों के लिए मनोरंजन एवं पर्यटन के अवसर बढ़ रहे हैं।
एनटीपीसी रिहंद के “एक दिन समाज के लिए” कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न पहलों के माध्यम से सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना है, जो प्रतिभागियों को सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने वाली गतिविधियों में शामिल करते हैं। यह कार्यक्रम सकारात्मक बदलाव लाता है और लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी ₹3.08 करोड़ के निवेश से चोपन में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित कर रही है, जो लोगो को नशे की लत छुड़ाने में मददगार साबित होगा।
इसके अलावा एनटीपीसी रिहंद नें आगामी वर्ष के लिए 20 मेगावाट की सौरऊर्जा वृद्धि की योजना बनाई है, जिससे कुल उत्पादन क्षमता 3,020 मेगावाट हो जाएगी।
एनटीपीसी उद्योग के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा को लगातार बढ़ा रही है, एनटीपीसी को ब्रांड फाइनेंस द्वारा 2023 के लिए शीर्ष 50 भारतीय ब्रांडों में स्थान दिया गया है, जो 49 वें स्थान पर है, जिससे यह इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में एकमात्र उपयोगिता कंपनी बन गई है। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी को फोर्ब्स सूची में “विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2024” में से एक के रूप में मान्यता दी गई है, जो एक अग्रणी संगठन के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करता है। एनटीपीसी को वैश्विक स्तर पर शीर्ष 500 कंपनियों में शामिल होने पर भी गर्व है और यह इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय महारत्न कंपनी है।
तत्पश्चात वरिष्ठ प्रबन्धक (पी एंड एस) के कार्तिक एवं कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व) नर्गिस द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनटीपीसी रिहंद के कार्य कुशलता एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप रावट्सगंज , रेनूकूट ,बीजपुर , अनपरा , सिंगरौली एवं वैढ़न आदि स्थानों के मीडिया प्रतिनिधिगण, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) देवब्रत सिन्हा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बृज किशोर पाण्डेय, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार उपाध्याय,उप महाप्रबंधक (ईएमजी) राघवेंद्र नारायण आदि उपस्थित रहे।।