बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) शनिवार को पूर्व सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र राय कालोनी बीजपुर विद्युत कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमे बिजली बिल में सुधार,मीटर की गड़बड़ी आदि समस्याओं का निराकरण किया गया। एसडीओ म्योरपुर शिवम गुप्ता ने बताया कि 30 उपभोक्ताओं के बिजली बिल में गड़बड़ी को सुधारा गया और लगभग 80000 हजार रुपये उपभोक्ताओं का बिल जमा कराया गया। साथ ही साथ मीटर में गड़बड़ी आदि समस्याओं को सुना गया । कैंप को सफल बनाने के जेई बिहारी लाल,टीजी2 रितेश शर्मा,अयोध्या प्रसाद,रोशन,तासुवर अली,छोटेलाल, रहमत अली,शिवपूजन,जितेन्द्र, बाबूलाल,गिरेन्द्र यादव के साथ साथ बिजली विभाग के समस्त कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राय कालोनी में लगा बिजली बिल सुधार कैम्प,80000 रुपये बिल हुआ जमा
Published on: