---Advertisement---

असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए की बैठक

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

विंढमगंज सोनभद्र(सुमन गुप्ता )

विंढमगंज विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा के पंचायत भवन में आज दोपहर के बाद लगभग 3:00 बजे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का बैठक नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में किया गया।बैठक में आए मुख्य अतिथि आलोक जायसवाल जिला सहसंयोजक ने जय श्री राम के जय घोष के साथ कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बिंढमगंज इकाई के नौजवान युवाओं के द्वारा इलाके में फैलने वाली सामाजिक बुराइयों, लव जेहाद, धर्म परिवर्तन, लैंड जेहाद को रोकने के लिए जागरुक होकर तीव्र गति से काम कर रहे हैं आज इस बैठक में आए हुए समस्त युवाओं को भी जागरूक होना पड़ेगा। हम सभी लोगों को संगठन से जुड़कर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने हिंदू सनातन धर्म को बचाने के लिए पूरे मजबूती के साथ काम करना होगा तभी हमारा समाज, गांव ,ब्लॉक, जिला और देश मजबूत होगा।

जिला संगठन मंत्री आनंद जी ने कहा कि हम सभी लोगों को हाथ की उंगलियां नहीं बनना है मुट्ठी की तरह बनकर एक जूटता दिखाना है तभी असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सकता है। हम सभी लोगों को क्षेत्र में होने वाले असामाजिक कार्यों को प्रशासन तक मर्यादा व शालीनता के साथ निदान के लिए प्रयास करना होगा।
नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अब वह समय नहीं रहा कि हम सभी लोग जातियों में नहीं बँटना है इंसानियत की भावना को बनाना व जगाना है साथ ही साथ दबे कुचले लोगों को भी बराबर का दर्जा देना है तभी हमारा संगठन व हम मजबूत होंगे। हम लोगों को सिर्फ अपने जाति में बटकर जाति को मजबूत नहीं करना है हिंदू संगठन को मजबूत करेंगे तभी हम सभी लोगों के साथ-साथ देश भी मजबूत होगा।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, दुद्धी नगर अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, महामंत्री उपेंद्र कुमार, संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता सहित कार्तिक चंद्रवंशी प्रीतम अमित कुमार महेंद्र प्रसाद दुर्गेंद्र तिवारी रामचंद्र जायसवाल अभिषेक प्रताप सिंह अरविंद गुप्ता जितेंद्र शर्मा प्रेमचंद कुशवाहा गगन दुबे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
एसडीएम ने प्रथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, सभी स्कूलों के शिक्षक रहे नदारत विकास मॉडल का शिकार हुआ सर्व सेवा संघ परिसर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर, सूर्योपासना के महान पर्व पर हुई लोक मंगल की कामना एमएलसी स्नातक क्षेत्र वाराणसी ने दुद्धी में वादकारी कक्ष के लिए दिये पांच लाख, हर्ष उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ समापन सोनभद्र पुलिस ने यूट्यूब से सीखकर नकली नोट छापने का मशीन सहित नकली नोट के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्त... उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया सीएचसी का निरीक्षण डूबते सूर्य को अरंग देकर महिलाओं ने सूरज उपासना के महापर्व को नमन किया
Download App