सोनभद्र

असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए की बैठक

Click Now

विंढमगंज सोनभद्र(सुमन गुप्ता )

विंढमगंज विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा के पंचायत भवन में आज दोपहर के बाद लगभग 3:00 बजे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का बैठक नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में किया गया।बैठक में आए मुख्य अतिथि आलोक जायसवाल जिला सहसंयोजक ने जय श्री राम के जय घोष के साथ कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बिंढमगंज इकाई के नौजवान युवाओं के द्वारा इलाके में फैलने वाली सामाजिक बुराइयों, लव जेहाद, धर्म परिवर्तन, लैंड जेहाद को रोकने के लिए जागरुक होकर तीव्र गति से काम कर रहे हैं आज इस बैठक में आए हुए समस्त युवाओं को भी जागरूक होना पड़ेगा। हम सभी लोगों को संगठन से जुड़कर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने हिंदू सनातन धर्म को बचाने के लिए पूरे मजबूती के साथ काम करना होगा तभी हमारा समाज, गांव ,ब्लॉक, जिला और देश मजबूत होगा।

जिला संगठन मंत्री आनंद जी ने कहा कि हम सभी लोगों को हाथ की उंगलियां नहीं बनना है मुट्ठी की तरह बनकर एक जूटता दिखाना है तभी असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सकता है। हम सभी लोगों को क्षेत्र में होने वाले असामाजिक कार्यों को प्रशासन तक मर्यादा व शालीनता के साथ निदान के लिए प्रयास करना होगा।
नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अब वह समय नहीं रहा कि हम सभी लोग जातियों में नहीं बँटना है इंसानियत की भावना को बनाना व जगाना है साथ ही साथ दबे कुचले लोगों को भी बराबर का दर्जा देना है तभी हमारा संगठन व हम मजबूत होंगे। हम लोगों को सिर्फ अपने जाति में बटकर जाति को मजबूत नहीं करना है हिंदू संगठन को मजबूत करेंगे तभी हम सभी लोगों के साथ-साथ देश भी मजबूत होगा।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, दुद्धी नगर अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, महामंत्री उपेंद्र कुमार, संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता सहित कार्तिक चंद्रवंशी प्रीतम अमित कुमार महेंद्र प्रसाद दुर्गेंद्र तिवारी रामचंद्र जायसवाल अभिषेक प्रताप सिंह अरविंद गुप्ता जितेंद्र शर्मा प्रेमचंद कुशवाहा गगन दुबे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोनभद्र मे थाना परिसर मे आकाशीय बिजली गिरा दो पुलिसकर्मी घायल शक्तिनगर मे चोर गिरोह ने ठेकेदार पर डंडे राड से किया हमला गाड़ी के तोड़े शीशे पुलिस जाच मे जुटी बीजपुर-रेनुकूट मार्ग पर बस पलटी,8 यात्री अस्पताल में भर्ती,सभी खतरे से बाहर मृत मिला जंगली सुअर,पोस्टमार्टम के बाद दफनाया वन विभाग की टीम ने फरार चल रहे 4 आरोपी को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार एडिशनल एसपी ने शक्तिनगर थाना का किया अर्दली रूम विवेचना का निस्तारण हेतु दिया दिशा निर्देश सर्पदंश से विवाहिता की मौत दुद्धी पुलिस ने 3 पशु तस्कर को किया गिरफ्तार 35 गोवंश बरामद म्योरपुर थाना समाधान दिवस में आए 17 मामले में 4 का हुआ निस्तारण म्योरपुर थाना समाधान दिवस में आए 17 मामले में 4 का हुआ निस्तारण
Download App