वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता)
विकास खंड नगवा में विगत कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसके अतिरिक्त कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है इससे घर गृहस्थी सहित जहां हजारों लाखों का नुक़सान हो रहा है तो लोगों के जान पर भी आफ़त बनकर आ गयी है जहां शनिवार को मकान गिरने से एक अधेड़ कि मौत हो गई थी तो कुछ दिन पुर्व दुबेपूर में मकान में दबकर दो बच्चियां घायल हो गयी थीं
इसी बिच दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से कयी लोगों का कच्चा मकान ढह गया जिसमें बरहुआ गांव के जोगेंद्र निषाद पुत्र मोति का कच्चा का मकान गीर गया जिसमें घर गृहस्थी का समान सहित करीब एक लाख का नुक़सान बताया गया वहीं वैनी में बचउ यादव पुत्र स्व.कोदु यादव का कच्चा का मकान गीर गया गृहस्वामी ने बताया कि करीब पचास हजार का नुक़सान हुआ है वहीं वैनी में ही अनिल बियार एवं गुड्डू भारती पुत्र जागबली के कच्चे का मकान गिरने से हजारों का नुक़सान हुआ है तों लालबहादुर जायसवाल निवासी वैनी का करीब 15 मिटर लंबी बाउंड्री वॉल सहित सबमर्सिबल धस गया करीब दो लाख का नुक़सान बताया गया इन सभी कि सुचना ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्रिय लेखपाल को दे दी गई है वहीं अभी भी लगातार बारिश हो रही है।