विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विंडमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जामा मस्जिद से आज बारह वफात के पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा झंडा व ध्वनि विस्तारक यंत्र पर एक कतारबद्ध तरीके से रैली निकाली गई जिसमें मोहम्मद पैगंबर की याद में तरह-तरह के नारे लगाए जा रहे थे। यह रैली जामा मस्जिद से होते हुए थाने तक तथा शहर के विभिन्न मार्ग से भ्रमण करते हुए जमा मस्जिद तक जाकर समाप्त हुई।
इसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन बारा वफात विशेष रूप से पैगंबर की वफात की याद के लिए मनाया जाता है। हम इस दिन के ऐतिहासिक महत्व, धार्मिक प्रथाओं और इसके आध्यात्मिक प्रभाव पर भी ध्यान देंगे।बारा वफात इस्लामिक महीने रबी-उल-अव्वल की 12वीं तारीख को पैगंबर मुहम्मद की वफात को चिह्नित करता है। इस अवसर का उपयोग उनकी शिक्षाओं को सम्मानित करने और उन मूल्यों को याद करने के लिए करते हैं जो उन्होंने इस्लाम में प्रवर्तित किए थे। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान उर्फ नन्हे खान इम्तियाज अहमद मुजीब खान डब्लू खान मनान अहमद एनुअल सिद्दीकी परवेज अहमद जावेद अहमद नसीम नईम शाहरुख खान बड़े खान वसीम मुर्तुजा मनऊअर सहित सैकड़ो की तादाद में लोगों भाग लिया। इस दौरान स्थानीय पुलिस साथ-साथ मौजूद रही।