बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) किरबिल में कच्छप गति में चार साल से निर्माणाधीन 132/33 केवीए सबस्टेशन का काम पूरा कर जनहित में तत्काल विधुत आपूर्ति शुरू करने की माँग की गयी।गुरुवार को बकरिहवा के धरतीडॉड में एक बैठक कर बिजली के मुद्दे पर क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों ने विचार विमर्श करते हुए रणनीति बनायी और जिलाधिकारी सोनभद्र से स्वतः संज्ञान लेकर किरबिल सबस्टेशन के बन्द कार्य को तत्काल प्रभाव से शुरू करा कर कुंडाडीह नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र को विधुत आपूर्ति जनहित में शुरु करने की माँग कि गयी।अन्यथा कि स्थिति में लोगों ने चेताया कि अगर जल्द किरबिल से 33 केवीए बिजली आपूर्ति शुरू नही होती है तो क्षेत्र के हजारों ग्रामीण एक साथ धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल के लिए बाध्य होगें।गौरतलब हो कि बर्तमान समय मे पिपरी से लगभग सौ किलो मीटर दूर तक जर्जर उपकरण के सहारे 33 केवीए बिजली लाकर बभनी और म्योरपुर ब्लाक में स्थापित चार उपकेंद्रों से सम्बद्ध लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं के घरो को रोशन करने का प्रयास पूर्वांचल बिधुत बितरण निगम द्वारा किया जा रहा है बावजूद चारों केंद्रों पर 18 घण्टा नियमित बिजली आपूर्ति नही होने से कई दिनों तक रात लोगों की अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है।इससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई पेयजल संकट के साथ जंगली क्षेत्र होने के कारण जहरीले जीवजंतुओं जंगली जानवरों के कारण लोग भयभीत हैं अंधेरे का फायदा उठा कर आयेदिन चोरियां हो रही है लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।बताया गया कि इस बाबत जल्द डीएम से एक प्रतिनिधि मंडल मील कर उनको ज्ञापन भी देगा बावजूद अगर किरबिल स्टेशन शुरू नही हुआ तो स्थान तय कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर प्यारेमोहन,प्रमोद तिवारी,मोनू तिवारी,सुभाष चन्द्र,करणवीर सिंह,सुरेंद्र तिवारी,राजेश्वरी दुवे,आशीष दुवे,आलोक तिवारी,राहुल सिंह,प्रदीप जायसवाल,महेश कुमार,शिवकुमारी,ममता देवी, शकुंतला देवी,आरती,अफसाना,राजकुमार सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने किरबिल सबस्टेशन जल्द शुरू करने की माँग,जल्द शुरू न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी
Published on: