डाला/चोपन –( गुड्डू मिश्रा)
थाना चोपन क्षेत्र अंतर्गत परासपानी के पास एक तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया , जिस पर सवार 10 घायल हो गए ।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 12.15 बजे पिकप वाहन जो डाला से हाथीनाला की तरफ जा रही थी तेलगुडवा से आगे वाराणसी शक्ति नगर स्टेट हाईवे पर स्थित परासपानी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया । पिकप पर सवार दर्जनों यात्री तेलगुड़वा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली लड़की की विदाई के लिए जा रहे थे ।जिसमे दस यात्री में देवनाथ उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र छोटन शिव कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र
मटुकधारी ,पूजा उम्र करीब 20 वर्ष पति शिव कुमार, छविन्दर उम्र करीब 54 वर्ष पुत्र कलेश्वर,नार सिंह उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र कुलेश्वर, रमेश उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र भोला ,गुडडी उम्र करीब 15 वर्ष पुत्री परमेश्वर , विनोद उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र रामधनी ,हिरावती उम्र करीब 30 वर्ष पत्नी रामदयाल ,गोलो उम्र करीब 10 वर्ष पुत्र विनोद घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सीएचसी चोपन भेजा गया ,एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।