बीजेपी की रैली के लिये तैयारी जोरो शोरो से चल रहा है
चोपन/सोनभद्र ( गुड्डू मिश्रा)
के चोपन नगर के रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में बुधवार को चुनावी समर में एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल व विधानसभा उपचुनाव दुद्धी के भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड़ के पक्ष में रैली को संबोधित करने के लिए अमीत शाह गृह मंत्री भारत सरकार के चुनावी सभा को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। जहां समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़ अपने गृह जिले में अमित शाह की चुनावी जनसभा को लेकर जनसभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया तो वही चोपन भाजपा मण्डल अध्यक्ष की पूरी टीम स्थल पर सुविधाओं की देखरेख में लगे हुए हैं। रेलवे इंटर कालेज में हेलीपैड काम अब लगभग पूरा हो गया है। वहीं सभा स्थल पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। साफ सफाई को लेकर
रैली में आने वाली जनता को कोई असुविधा न हो इसको लेकर विषेश ध्यान दिया जा रहा है। वहीं आदर्श नगर पंचायत कर्मचारी व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं। मंगलवार की सुबह राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़, प्रभारी अनिल सिंह, संजीव त्रिपाठी ने भी तैयारी के बाबत जानकारी ली वहीं सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह भी गृहमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसआई उमाशंकर यादव मौजूद रहे। बता दे कि लोकसभा चुनाव के 7 वें और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होना है और चोपन नगर में इस बार के लोकसभा के लिए पहली बार कोई बड़े नेता की जनसभा है जिसको लेकर आम लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा।