---Advertisement---

कई महीनों से ट्रांसफार्मर खराब बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन 

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर अंतर्गत नेमना गाँव के टोला समथरहवा में लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले दो महीने से खराब पड़ा है।बस्ती में आबाद दो दर्जन से अधिक लोगों की जिंदगी उमस भरी गर्मी के बीच अंधेरे में कट रही है। ग्रामीणों ने कहा कि दो बार टोल फ्री नम्बर पर शिकायत किया गया लेकिन बिजली विभाग कान में तेल डाल कर शोरहा है। आक्रोशित टोले के रहवासियों ने मंगलवार दोपहर ट्रांसफार्मर के पास लापरवाह अधिकारीकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए।ग्रामीण रतन कुमार,कपूर चंद,दीनानाथ,रामशंकर,विनोद चंद्रभान,भोले,राजलाल,
रामशरण,बैजनाथ,संगीता सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हमलोग टोल फ्री नम्बर पर तीन बार शिकायत किए लेकिन आज तक नया ट्रांसफार्मर लगाने को कौन कहे कोई देखने तक नही आया।इसबाबत नेमना ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर ने कहा कि जेई से खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए फोन किया जाता है तो वह फोन तक नही उठाते इस लिए टोले के रहवासियों में आक्रोश ब्याप्त है।ग्रामीणों ने एक्सईएन पीपरी से माँग किया है कि तत्काल खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला जाय अन्यथा नधिरा सबस्टेशन पर ताला बंद किया जाएगा।इसबाबत जेई महेश कुमार को फोन किया गया लेकिन पत्रकारों का भी फोन उठाना मुनाशिब नही समझा जिसके कारण पक्ष नही मिल पाया की ट्रांसफार्मर कब तक लगेगा।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12वां वार्षिकोत्सव समारोह आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल
Download App