---Advertisement---

अवैध शराब तस्करी के दो मुकदमों के वांछित अभियुक्त को बभनी पुलिस द्वारा अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बभनी के नेतृत्व में बभनी पुलिस द्वारा आसनडीह बार्डर पर सघन चेकिंग के दौरान बुधवार करीब एक बजे रात्रि एक नफर वांछित अभियुक्त अमरेश गुप्ता उर्फ बिक्कल पुत्र रामनगीना उर्फ भोला निवासी चैनपुर थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं एक अदद अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद मोटर साइकिल अपाचे UP64AU5228 व दो अदद मोबाइल टच स्क्रीन के साथ बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त अभियुक्त थाना बभनी पर दर्ज मु0अ0सं0 13/24 धारा 60/63 आब0 एक्ट व 201 भादवि तथा मु0अ0सं0 50/24 धारा 60/63 आब0 एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त अमरेश गुप्ता उर्फ बिक्कल पुत्र रामनगीना उर्फ भोला निवासी चैनपुर थाना बभनी जनपद सोनभद्र के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं एक अदद अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद मोटर साइकिल अपाचे UP64AU5228 व दो अदद मोबाइल टच स्क्रीन के साथ गिरफ्तार करने वाले टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय, उ0नि0 बीर बहादुर चौधरी, उ0नि0 सुनील कुमार, हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह, .हे0का0 भरत यादव, हे0का0 रामअशीष यादव, का0 मन्टू कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App