अनपरा निवासी युवक से एचडीएफसी बैंक अधिकारी बन लोन देने के नाम पर किया ठगी
अनपरा/सोनभद्र
-अनपरा निवासी युवक से एचडीएफसी बैंक अधिकारी बन लोन देने के नाम पर किया ठगी
-अनपरा परासी निवासी गुलाम रब्बानी (9125400013) हुआ साइबर ठगी का शिकार
-गुलाम रब्बानी से साइबर अपराधी ने एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बन लोन देने के नाम पर किया ठगी
-गुलाम रब्बानी ने बताया कि उसका एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में पहले से एक पालिसी था
-पीड़ित का लाइफ इंश्योरेंस का किश्त मार्च मे जमा करना था
-पीड़ित के पास फोन आया उसने कहा मैं एचडीएफसी बैंक से बोल रहा हु आपका पालिसी का किश्त मार्च मे 15700 जमा करना है
-आपको एचडीएफसी बैंक की तरफ से लोन का आफर है आपको बिना ब्याज के लोन मिलेगा
-आपको पालिसी का किश्त का पैसा और एचडीएफसी में अकाउंट खुलवाने के लिये पैसा देना होगा
-पीड़ित ने आरोपी के अकाउंट में 27500 ट्रांसफर कर दिया
-गुलाम रब्बानी ने पैसा जमा करने के बाद आरोपी को जब फोन लगाया तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया
-गुलाम रब्बानी ने उसके साथ हुए साइबर क्राइम की घटना के बाद अपना पैसा वापस लेने का गुहार लगाया है