बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) बीजपुर रेणुकूट मार्ग के नकटू में एक बाइक बैल से टकरा गई जिसमें एक नवयुवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार को
अल्तमस पुत्र असलम कुरैशी उम्र 15 वर्ष निवासी बीजपुर बाजार नकटू तरफ से अपने दुकान की तरफ आ रहा था कि अचानक सामने बैल आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें अल्तमस घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने घायल चालक को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय भेजवा दी वही पशु चिकित्सक हेमंत कुमार को बुलाकर बैल का भी इलाज कराया।
बाइक बैल से टकराकर पलटी ,चालक घायल
Published on: