---Advertisement---

डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंद में मनाया मनाया गया शहीदी दिवस

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता) इंकलाब जिंदाबाद के नारे को जीवंत करने वाले क्रांतिवीर, देशभक्त सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । आज आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को लाला लाजपतराय के हत्यारे अंग्रेज अधिकारी सैंडर्स से बदला लेने वाले तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों के द्वारा फांसी दी गई थी। उस समय सरदार भगत सिंह और सुखदेव थापर की उम्र 23 वर्ष तथा राजगुरु की उम्र मात्र 22 वर्ष थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में फांसी के फंदे को चूमने वाले अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी अपने कार्य को पूर्ण मनोयोग के साथ करें तो वही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि इन अमर शहीदों के स्वप्न को पूरा करना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय शक्तिनगर से पधारे ओम प्रकाश सिंह, केनोरिया विद्यामंदिर रेनुकूट से पधारे कृष्णा नंद पांडे, एम वी एम राबर्ट्सगंज से पधारे कृष्णा नंद मिश्रा, प्रकाश जिनियस राबर्ट्सगंज से पधारे चंदन सिंह, डीएवी राबर्ट्सगंज से रविंद्र भारती एवं पवन कुमार, डीपीएस राबर्ट्सगंज से श्रेया पांडे, सेंट फ्रांसिस अनपरा से संदीप राय एवं ओम प्रकाश राय,आदित्य विरला पब्लिक स्कूल रेनुकूट से पधारे संदीप भद्रा, केंद्रीय विद्यालय चोपन के सतीश चन्द्र, आदित्य विरला पब्लिक स्कूल रेनुसागर से पधारे राहुल दत्ता एवं समीर श्रीवास्तव, डीएवी परासी से महेंद्र कुमार यादव, नवोदय विद्यालय राबर्ट्सगंज से पधारे संतोष कुमार गुप्ता केंद्रीय विद्यालय रिहंदनगर से अनुराग सिंह, हरिश्चंद्र वर्मा, सौरभ आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार पूरी ईमानदारी से देशहित और समाज हित में कार्य करने का शपथ लिया।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App