बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरिहवा गाँव में ठुरुक़्क़ी नदी के पास बिजली पोल पर जर्जर फाल्ट ठीक करने के दौरान रविवार की सुबह नधिरा सबस्टेशन से गलती बस लाइन चालू होने से एक संविदा लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया और पोल के ऊपर से नीचे गिरने से उसके कमर की हड्डी भी टूट गयी।घटना की खबर से बिजली विभाग के अधिकारियों सहित कर्मियों में हड़कम्प मच गया।मामले की सूचना पर तत्काल सहकर्मियों ने जख्मी लाइनमैन को लेकर बैढन ट्रामा सेंटर गए जहाँ हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार संविदा लाइनमैन संदीप कुमार ठुरुक़्क़ी नदी के पास पोल पर जर्जर फाल्ट ठीक करने के लिए सबस्टेशन में तैनात एसएसओ से शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ कर फाल्ट ठीक कर रहा था कि इसी दौरान सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ ने भूल बस लाइन चालू कर दिया जिसके कारण लाइनमैन का हाथ पैर बुरी तरह से झुलस गया और करंट के झटके से वह नीचे जमीन पर गिर गया।बताया गया कि हादसे में लाइनमैन संदीप के कमर की हड्डी टूट गयी है और वह बुरीतरह से झुस गया है।सूचना पर पुनः तत्काल आपूर्ति बंद कराई गई और मौके पर पहुँचे सहकर्मियों ने जख्मी लाइनमैन को लाद फांद कर बैढन ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।इस बाबत अवर अभियंता नधिरा लोकनाथ ने कहा कि जख्मी लाइनमैन का इलाज कांट्रेक्टर ग्रेड पावर सिस्टम की ओर से फ्री में कराया जा रहा है साथ ही हादसे के लिए जाँच बाद दोसी विजली कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय लापरवाही से लाइनमैन झुलसा कमर की हड्डी टूटी वाराणसी रेफर विभाग में हड़कम्प
Published on: