पति के निर्मम पिटाई के बाद ट्रामासेंटर में पत्नी की एक दिन बाद मौत
म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत लौबंध का मामला
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय थाना के ग्राम पंचायत लौबन्ध में पति पत्नी के आपसी विवाद के बाद पति की पिटाई से पत्नी 42 वर्षीय देवांति पत्नी राजेंद्र की रविवार की सुबह ट्रामासेंट्रर में इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने मृतिका के बेटी कुलवती के तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।दिए ही है।प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया की शुक्रवार को पति पत्नी रेणुकूट से मजदूरी कर लौटे थे।रात में किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। गुसाये पति ने शनिवार की सुबह पत्नी को बेरहमी से पिटाई कर दी।जिससे उसका सर फट गया।उसे सीएचसी म्योरपुर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामासेंट्रर रेफर कर दिया गया था।रविवार की सुबह लगभग 9 बजे उसकी मौत हो गई।सूचना पर मृतिका की बेटी ने अपने पिता के खिलाफ तहरीर देकर घटना की जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की है।