विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) दुद्धी को जिला बनाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव के नेतृत्व में आज भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान से पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे जोरदार नारों के साथ सैकड़ो की तादाद में विंढमगंज से दुध्दी तक सोनांचल बचाओ तिरंगा पदयात्रा निकला ।
सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने बताया कि दुध्दि को जिला बनाना बहुत आवश्यक है। बिना दुध्दि को जिला बने इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है ,इसके अलावा स्थानीय कल कारखाने में जो आउटसोसिग कंपनियां कार्यरत हैं इसमें संविदा कर्मी के रूप में 80% स्थानीय लोगों को रखा जाए, सोनभद्र से दिल्ली जाने के लिए सुपरफास्ट सोनांचल एक्सप्रेस रेलवे द्वारा चलाया जाए। म्योरपुर हवाई अड्डे का नाम सोनांचल एयरपोर्ट रखा जाए इसके अलावा सोनांचल विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाए, खनिज संप्रदायों पर रखने वाले रायल्टी मे सोनभद्र की हिस्सेदारी तय की जाए, वन अधिकार कानून के तहत आदिवासियों को जमीन का पट्टा दिया जाए सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान से दुध्दि के लिए सोनांचल तिरंगा पदयात्रा सोन्नाचल संघर्ष वाहिनी के कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय ग्राम प्रधान व प्रबुद्ध जनों के साथ संघर्ष वाहिनी के 50 कार्यकर्ता के साथ पदयात्रा निकाला जो शाम 5:00 बजे दुध्दि के टाउन क्रिकेट क्लब के मैदान पर पहुंचकर संबोधन व ज्ञापन के साथ समाप्त किया जाएगा। इस पदयात्रा में प्रभु सिंह एडवोकेट, रमेश चंद्र कुशवाहा एडवोकेट, संजय कुमार गुप्ता बीजेपी, मुन्ना भारती, धरतीडोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, मुजीब खान, विकास जायसवाल अशोक गुप्ता युवा युवा नेता ओम प्रकाश गुप्ता समेत सैकड़ो महिला व पुरुष जोरदार नारा भारत माता की जय के साथ पदयात्रा को लेकर आगे बढ़ा।
सोनांचल संघर्ष वाहिनी ने निकाला सोनांचल बचाओ तिरंगा पदयात्रा
Published on: