---Advertisement---

धीमे सड़क निर्माण कार्य ने ले ली दो महिलाओं की जान

By Ramjiyawan Gupta

Updated on:

---Advertisement---

पन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा)
बाइक पर सवार दो महिलाओं की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, एक नवजात शिशु हुआ गंभीर रूप से घायल
चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा ।
प्राप्त समाचार के अनुसार बाइक सवार चालक लल्लू पुत्र रामचंद्र अपने रिश्तेदार के घर मध्य प्रदेश से अपने घर कन्होरा टोला थाना मांची के लिए जा रहा था तो बाइक पर उसके परिवार से जुड़ी दो महिलाएं क्रमशः रजमतिया पत्नी नरेश अगरिया तकरीबन 48 वर्ष पता उपरोक्त व एक अन्य महिला बाइक चालक की मामी के साथ नवजात शिशु भी थे इसी दौरान चोपन से महलपूर की ओर जा रही ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक बाल बाल बच गया तो वहीं बाइक पर बैठी दोनों महिलाओं को ट्रक ने रौंद दिया जिससे की मौकेपर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
साथ में बाइक पर आ रहे नवजात को भी चोट आई जिसके बाद लोगों की सहायता से पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया तो वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई इस दौरान भाजपा नेता संजीव तिवारी ने आरोप लगाया कि लंबे समय से सड़क निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के कारण दो लोगों की जान चली गई जिसे लेकर के सोनभद्म चंद्र विजय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि जो भी दोषी होगा उसे पर मुकदमा कायम किया जाएगा वही चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हुई है और इस पूरी घटना में जो कोई भी दोषी होगा उसपर मुकदमा के कार्रवाई की जाएगी।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App