बीजपुर(सोनभद्र) सोमवार एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राहुल तिवारी के दादा जी का निधन हो जाने से परिजनों सहित गावँ में शोक की लहर हैं। राहुल के दादा जी 85 वर्षीय बबुआ राम तिवारी वन विभाग के रिटायर कर्मचारी थे नकटु, सिरसोती, अन्जानी, नधिरा बैरियर पर भी तैनाती था 20 वर्ष तक लगातार दुद्धी में तैनाती के बाद रिटायर हुए थे। अपने कार्यकाल में साफ छवि के काम से पूरे विभाग में हमेशा चर्चा में रहते थे। तिवारी जी शांत स्वभाव व मिलनसार छवि के व्यक्ति थे।
---Advertisement---