बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा के तत्वावधान में हो रहे दो दिवसीय 20वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का उद्धघाटन शनिवार को मुख्यअतिथि प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार पांडेय,विशिष्ट अतिथि वनक्षेत्राधिकारी जरहा राजेश सिंह, पशुचिकित्सा अधिकारी हेमंत कुमार,संरक्षक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम अवध अंजानी ने सामूहिक रूप से विधिविधान से पूजा पाठ कर के व फीता काटकर किया । बेस्ट ऑफ थ्री का उद्धघाटन शो मैच सीआईएसएफ रिहंद नगर और संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा के बीच खेला गया।
जिसमे संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा ने सीआईएसएफ रिहंद को दो के मुकाबले एक सेट से हरा दिया । मैच में निर्णायक की भूमिका में कैलाश यादव , कमेंटेटर रामचरन, भागवत ने निभाया। संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मनीराम गुप्ता ने बताया कि उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की कुल लगभग 30 भी ज्यादा टीमें आएंगी।जिसमे से अभी तक खम्हरिया,नेमना चेतना विद्यालय, रजमिलान, अंजानी, बख्रिहवा ए और बख्रिहवा बी,नेमना,मूर्ता आदि ने अपना नामांकन करा लिया है शेष टीम आ रही हैं। पहले चक्र के नाक आउट मैच में मुर्ता ने करकची को,बभनी ने लीलाडेवा को,नेमना ने नौडीहा को,बकरिहवा बी ने कुदरी
जूनियर को,लीलासी ने सी आई एस एफ को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।और शेष मैच जारी है।।कमेंटेटर रामचरन, भागवत,स्कोरर विनोद देवकुमार, यज्ञनाथ सिंह,बबलू,रेफरी कैलाश यादव मुकेश पांडेय खुर्सीद आलम रहे।इस मौके पर संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक डॉ रामप्रसाद गोड़,अध्यक्ष मनीराम गुप्ता,अधिवक्ता आलोक सिंह,उपाध्यक्ष श्याम लाल,रामनरेश प्रजापति,कृष्ण मुरारी जायसवाल सहित समस्त खिलाड़ी व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।