बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) संघर्ष क्लब बखरिहवा के तत्वावधान में दो दिवसीय 20वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का महामुकाबला 27 जनवरी कल से शुरू होने जा रहा हैं। और समापन 28 जनवरी को होगा। समिति के सह संस्थापक आलोक सिंह (अधिवक्ता) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि प्रदेशों की लगभग 30 टीमें भाग लेंगी। कोई भी टीम प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं तो विनोद जायसवाल से सम्पर्क करके अपने टीम का एण्ट्री करा सकते हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बखरिहवा के अभय,संदीप,रबिन्द्र श्रीवास्तव, आलोक सिंह,,विनोद जायसवाल,उमाशंकर, भागवत,संदीप जायसवाल,खुर्सीद
आदि का भरपूर प्रयास चल रहा हैं।
बखरिहवा में 20वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता कल से
Published on: