बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब की निष्कर्षण व बिक्री करने वालो पर प्रभावी रोकथाम व गिरफ्तारी के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार पांडेय द्वारा गठित टीम ने शनिवार को पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार नेमना निवासिनी फूलमती देवी पत्नी स्व.देवनारायण पांच लीटर शराब लेकर कही बेचने की फिराक में थी कि पुलिस ने छत्तीसगढ़ बार्डर से 500 मीटर पहले ग्राम सभा महुली में पकड़ लिया और पुलिस आवश्यक कार्यवाही में लग गई । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्रवण कुमार यादव ,का0 जितेन्द्र कुमार,का0 दिनेश कुमार व म0का0 साक्षी तिवारी शामिल रहे।
---Advertisement---