बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को स्थानीय थाने में 9 गाड़ियों की नीलामी की गई। जिसमें जय मां शारदा इंटरप्राइजेज मिर्जापुर के मालिक शनी गुप्ता ने अधिकतम बोली 36000 रुपए लगाकर प्रथम स्थान पर रहे। इसमें कुल पांच फर्म के मालिक मौजूद रहे लेकिन इससे अधिक बोली किसी पार्टी ने नही लगाई ।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि नीलामी की बोली तीन राउंड में चला जिसमे सबसे अधिक बोली मिर्जापुर के शनि गुप्ता की रही।कुल 9 वाहन में सात मोटरसाइकिल,एक ट्रैक्टर,एक मैजिक थी।नीलामी की प्रक्रिया नायब तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार की मौजूदगी में की गई।
---Advertisement---