–दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) बख्रिहवा स्थित शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज में दो दिवसीय अंतर विद्यालय वॉलीबॉल और कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग से कुल 28 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग कबड्डी में महात्मा गांधी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल चेतवां ने शिवम संकल्प पब्लिक स्कूल को पराजित करके विजेता बना । सीनियर वर्ग कबड्डी बालक वर्ग में आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन ने हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर को पराजितनकिया । सीनियर कबड्डी वर्ग बालिका में दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी ने मां महामात्रानी योगिनी इंटर कॉलेज म्योरपुर को पराजित किया । तथा वॉलीबॉल में डॉ अंबेडकर इंटरमीडिएट कॉलेज रजमिलान को पराजित कर मेजबान विद्यालय शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज विजेता का खिताब अपने नाम किया ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि आनंद भाई जी क्षेत्र सह संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश व नेपाल प्रांत विशिष्ट अतिथि देवनारायण खरवार जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बभनी नंदलाल गौड़ अनिल त्रिपाठी नगर कार्यवाह बीजपुर, संदीप गुप्ता जिला संयोजक बजरंग दल
अपने सभी विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आनंद जी ने कहा कि खेलकूद शारिरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी हैं। उन्होने कहा कि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे और साथ ही साथ खेलकूद भी करे और शिवम संकल्प के प्रधानाचार्य रामप्रकाश पांडेय को इस आयोजन के लिए काफी सराहा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, अमित यादव रश्मि सोनांचल फार्मेसी कॉलेज चपकी, अनुराग पाठक वनवासी कल्याण आश्रम, राम अवध ग्राम प्रधान अंजनी, श्यामलाल पूर्व ग्राम प्रधान सिंदूर मिथिलेश मिश्रा समाजसेवी बभनी, योगेश जी जिला प्रचारक, दीपक गॉड जी संगठन भाजपा एवं अनेक विद्यालयों के प्रबंधक अनिल वर्मा रामजियावन गुप्ता,राकेश पटेल, सुरेश जायसवाल के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं और संभ्रांत लोग अतिथि दीर्घा में उपस्थित रहे ।विगत वर्ष भारत स्काउट और गाइड 18वीं जंबूरी रैली में विद्यालय के पांच छात्रों ने प्रतिभा किया और पूरे भारतवर्ष में जनपद सोनभद्र की प्रथम स्थान प्राप्त किया , उन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । जिसमें पूजा यादव नैंसी जायसवाल अंकुर शिवांशु अवधेश शामिल थे । विद्यालय के प्रबंधक राम प्रकाश पांडे ने सभी विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षकों को धन्यवाद दिया और बच्चों को कहा कि जीवन में कोई हारता नहीं है या तो वह जीतता है या तो वह सीखता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के विनोद शुक्ला प्रहलाद राम तिवारी सुरेंद्र दुबे रविंद्र कुमार दिनेश गुप्ता लक्ष्मी पांडे रेतीला पांडे तृप्ति सिंह शोभा सिंह इत्यादि समस्त अध्यापक अध्यापिका शामिल रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष जायसवाल व विद्यालय के सीसीए कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार यादव के द्वारा किया गया ।