---Advertisement---

शिवम संकल्प बख्रिहवा में दो दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By Ramjiyawan Gupta

Updated on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय शिवम संकल्प इंटर कालेज बख्रिहवा के प्रांगण में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के सुरुआत में शिवम संकल्प इंटर मीडिएट कालेज के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पांडेय ने मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़, विशिष्ट अतिथि डॉ व्यास चंद विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य बभनी,कार्यक्रम के अध्यक्ष दीप नारायन सिंह के साथ फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुरुआत कराया। प्रतियोगिता में कुल 27 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । बालीबाल का उदघाटन शो मैच शिवम संकल्प इंटर मीडिएट कालेज बख्रिहवा और जनता इंटर कालेज बभनी के बीच हुआ।

जूनियर कबड्डी का उद्धघाटन मैच हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर और दक्षिणांचल इंटर कालेज बभनी के हुआ जिसमें हंसवाहिनी ने दक्षिणांचल को 27-17 हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। सीनियर कब्बडी मुकाबले में हंसवाहिनी ने गुरुकुल इंटर मीडिएट कालेज सेवकाडाँड़ को 17-12 से हराया और अगले राउंड में पहुँचा। बालीबाल में रेफरी की भूमिका में अभय सिंह, अनिल सोनी और भागवत ने निभाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर देव पांडेय, अनिल कुमार वर्मा समस्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य,शिक्षक,शिक्षिकाओ के साथ साथ काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक दीपक यादव ने किया।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक एनटीपीसी कोटा गेट के पास बीच सड़क पे ट्रक खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका झोला छाप डॉक्टर के एक इंजेक्शन ने बालक की लेली जान घर मे मचा कोहराम
Download App