बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय शिवम संकल्प इंटर कालेज बख्रिहवा के प्रांगण में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के सुरुआत में शिवम संकल्प इंटर मीडिएट कालेज के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पांडेय ने मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़, विशिष्ट अतिथि डॉ व्यास चंद विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य बभनी,कार्यक्रम के अध्यक्ष दीप नारायन सिंह के साथ फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुरुआत कराया। प्रतियोगिता में कुल 27 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । बालीबाल का उदघाटन शो मैच शिवम संकल्प इंटर मीडिएट कालेज बख्रिहवा और जनता इंटर कालेज बभनी के बीच हुआ।
जूनियर कबड्डी का उद्धघाटन मैच हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर और दक्षिणांचल इंटर कालेज बभनी के हुआ जिसमें हंसवाहिनी ने दक्षिणांचल को 27-17 हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। सीनियर कब्बडी मुकाबले में हंसवाहिनी ने गुरुकुल इंटर मीडिएट कालेज सेवकाडाँड़ को 17-12 से हराया और अगले राउंड में पहुँचा। बालीबाल में रेफरी की भूमिका में अभय सिंह, अनिल सोनी और भागवत ने निभाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर देव पांडेय, अनिल कुमार वर्मा समस्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य,शिक्षक,शिक्षिकाओ के साथ साथ काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक दीपक यादव ने किया।