वाराणसी से आये आचार्यो ने की महाआरती,हुई पुष्प वर्षा व आतिशबाजी
लोकप्रिय भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह व वाराणसी से आये पुनीत पागल की प्रस्तुति ने बांधा समा
ओबरा सोनभद्र(नीरज भाटिया)-
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर देव दीपावली आयोजन समिति द्वारा ओबरा नगर के सेक्टर 8 स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड में देव दीपावली का आयोजन किया गया । ग्राउंड में छठ तट पर भव्य पूजन अर्चन कर सिंगार किया गया तत्पश्चात पूरे प्रांगण कार्यक्रम स्थल व घाट को फुल मालाओं से सजाया गया। स्थानीय कई विद्यालयो व कई ग्रुपों की बालिकाओं ने अपने अपने कला प्रतिभा से पूरे कार्यक्रम स्थल पर रंगोली बना कर एक अलग ही मनमोहक दृश्य दिया।जिसमे स्वच्छता अभियान,आत्मनिर्भर,भारत माता,अयोध्या मन्दिर पर बनी रंगोली अलौकिक संदेश देते नजर आए।कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिए बालिकाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। शाम होते ही आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड में रंगोली बने स्थानों पर व पूरे ग्राउंड में 21 हजार दीपो से दिए जलाकर काशी से पधारे विद्धवान आचार्यो द्वारा विधि विधान से महाआरती पूजन अर्चन के साथ पुष्पा वर्षा व
आतिशबाजी भी की गई।जिससे ऐसा दृश्य देख लोग भावविभोर हो गए जैसे देवलोक से देवता स्वयं जमी पर उतर आए हो। ग्राउंड के चारो तरफ लाइट व जलते दिए के सजावट देखते ही बन रहा था ।देव दीपावली समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकप्रिय भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह व वाराणसी से चलकर आये पुनीत पागल द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति से लोग मंत्रमुग्ध हो गए।साथ ही प्रयागराज से आये भव्य राधे कृष्ण,शंकर पार्वती के मनमोहक झांकियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह व संयोजक विपुल शुक्ला ने सकुशल कार्यक्रम समापन होने पर सीमित के सभी सदस्यों व गणमान्यों का इस सफल भव्य आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित दिया।इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक कथा वाचक दिलीप भारद्वाज,अतिथिगण
सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा,श्रवण जी, अमरेश पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रानमती देवी,उमा शंकर सिंह,अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण पासवान, कार्यक्रम उपाध्यक्ष विकाश सिंह,रोशन सिंह,सभासद राहुल श्रीवास्तव,राकेश पासवान,राजू साहनी,अरशद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज भाटिया ,विष्णु देव झा, रोशन सिंह,सौरभ सिंह पंकज, अभिषेक अग्रहरि, अविनाश जयसवाल,एस के चौबे,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजना सिंह, सुनीता पाण्डेय,पवन मिश्रा, आसिफ,शिखर सोनी,अमन,अंशु, अनिकेत एव ओबरा नगर की सम्मानित जनता मौजूद रही संचालन संकट मोचन झा ने किया।