---Advertisement---

80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Naushad Ansarie

Updated on:

---Advertisement---

सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) 80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार। सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 नफर अभियुक्त व 03 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार, 800 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन (अनुमानित कीमत हेरोईन 80 लाख रुपये) व हेरोईन बिक्री के 60,000 नगद बरामद। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री आशीष मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना पिपरी व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल से रेलवे कालोनी ग्राउण्ड पिपरी से 3 आरोपी व 3 अभियुक्ता को 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये) व हेरोईन बिक्री के 60,000/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मुकदमा अपराध संख्या 152/2023 आईपीसी की धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में कारवाई कर चालान कर दिया गया है। पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह हेरोईन लखनऊ से शोऐब लेकर आया था जिसे हम आपस में बांटकर पास के गांवो व मोहल्लों में अधिक दामों पर बेचते हैं । यह कार्य हम लोग पहले भी कई बार किये हैं तथा पहले भी जेल जा चुके हैं ।गिरफ्तार आरोपी का विवरण
01. मो0 शोऐब पुत्र मो0 शकील निवासी मोहम्मदपुर, थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
02. इस्तियाक अंसारी पुत्र अरशद अली निवासी पूरब मोहाल राबर्ट्सगंज
03. रामबाबू पुत्र बसंत लाल निवासी इन्द्रपूरी कालोनी राबर्ट्सगंज
04. लता देवी पत्नी कुमार नायर निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष।
05. चन्दा पत्नी पिन्टू निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष ।
06. पार्वती पत्नी दिलीप गुप्ता निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
01. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
02. निरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस जनपद सोनभद्र ।
03. उ0नि0 शशिभूषण, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
04. हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत कुमार यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
06. हे0का0 रामबहादुर यादव, हे0का0 संजय वर्मा, हे0का0 सुरेश यादव, हे0का0 बदरे आलम, म0हे0का0 प्रेमशीला कुशवाहा, महिला आरक्षी किरण यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App