---Advertisement---

सवारी बैठाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो घायल

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

विंढमगंज सोनभद्र ( सुमन गुप्ता)

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलैयाडिह ग्राम पंचायत में काली मंदिर के समीप जीप स्टैंड के पास सवारी बैठाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दोनों का सर फटा झारखंड निवासी आकाश चौबे पुत्र पंकज चौबे 15 वर्ष निवास सुलसुरिया, ऋषभ चौबे पुत्र पंकज चौबे उम्र लगभग 17 वर्ष जो अपना टेंपो नगर उटारी झारखंड से विंढमगंज सोनभद्र चलता है आज सुबह लगभग 10:00 बजे सवारी लेकर गया था जो की सवारी को लेकर शाहनवाज अंसारी पुत्र नईम अहमद उम्र लगभग 25 वर्ष शोएब पुत्र अहमद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी सलैयाडीह विढमगंज सवारी को लेकर झारखंड निवासी व सलैयाडिह निवासी में मारपीट हुआ। मारपीट के दौरान अवैध रूप से संचालित टेंपो व पिकअप स्टैंड पर भारी संख्या में तमाशा बानो की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के आने के बाद भी दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए जिसमें दोनों पक्ष के लोगों का सर फटा गया मौके से पुलिस ने लड़ रहे दोनों लोगों को पड़कर थाने पर ले गई स्थानीय लोगों में यह चर्चा रहा की अवैध रूप से रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो जगह बस स्टैंड व दो जगह टेंपो स्टैंड लगाए जाते हैं तथा झारखंड से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में सवारी भरी टेंपो बेतरतीब तरीके से युवा लड़कों के द्वारा चलते हुए आए दिन देखा जा सकता है तथा आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है कई बार टेंपो व मोटरसाइकिल से गंभीर एक्सीडेंट भी हो चुका है फिर भी प्रशासन के द्वारा इन पर लगाम नहीं लगाया जाता है साथ ही साथ इस स्टैंड पर अवैध रूप से कई व्यक्तियों के द्वारा प्रति टेंपो की वसूली भी की जाती है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि मारपीट में शामिल दोनों पक्ष से चार युवकों को पड़कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App