सोनभद्र

सवारी बैठाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो घायल

विंढमगंज सोनभद्र ( सुमन गुप्ता)

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलैयाडिह ग्राम पंचायत में काली मंदिर के समीप जीप स्टैंड के पास सवारी बैठाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दोनों का सर फटा झारखंड निवासी आकाश चौबे पुत्र पंकज चौबे 15 वर्ष निवास सुलसुरिया, ऋषभ चौबे पुत्र पंकज चौबे उम्र लगभग 17 वर्ष जो अपना टेंपो नगर उटारी झारखंड से विंढमगंज सोनभद्र चलता है आज सुबह लगभग 10:00 बजे सवारी लेकर गया था जो की सवारी को लेकर शाहनवाज अंसारी पुत्र नईम अहमद उम्र लगभग 25 वर्ष शोएब पुत्र अहमद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी सलैयाडीह विढमगंज सवारी को लेकर झारखंड निवासी व सलैयाडिह निवासी में मारपीट हुआ। मारपीट के दौरान अवैध रूप से संचालित टेंपो व पिकअप स्टैंड पर भारी संख्या में तमाशा बानो की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के आने के बाद भी दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए जिसमें दोनों पक्ष के लोगों का सर फटा गया मौके से पुलिस ने लड़ रहे दोनों लोगों को पड़कर थाने पर ले गई स्थानीय लोगों में यह चर्चा रहा की अवैध रूप से रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो जगह बस स्टैंड व दो जगह टेंपो स्टैंड लगाए जाते हैं तथा झारखंड से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में सवारी भरी टेंपो बेतरतीब तरीके से युवा लड़कों के द्वारा चलते हुए आए दिन देखा जा सकता है तथा आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है कई बार टेंपो व मोटरसाइकिल से गंभीर एक्सीडेंट भी हो चुका है फिर भी प्रशासन के द्वारा इन पर लगाम नहीं लगाया जाता है साथ ही साथ इस स्टैंड पर अवैध रूप से कई व्यक्तियों के द्वारा प्रति टेंपो की वसूली भी की जाती है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि मारपीट में शामिल दोनों पक्ष से चार युवकों को पड़कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App