पन्नुगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
चतरा क्षेत्र के नौडीहा निवासी राजेश भारतीय पुत्र फूलचंद भारतीय उम्र 30 वर्ष गांव के ही लोगों के साथ मजदूरी करते थे बृहस्पतिवार को सुबह कसारी चट्टी पर लोहे के दरवाजा खिड़की बनाने वाले दुकान पर आये थे किसी दूसरे के मजदूरी करने के लिए आटो से आए हुए थे दुकान पर बने खिड़की दरवाजा को आटो में रख रहे थे खिड़की दरवाजा दुकान दार के पास से ऑटो में रखते समय लोहे का एंगल बिजली के तार में चिपक गया जिससे मौके पर बुरी तरह से झुलस गए मौके पर ही अफरा तफरी का माहौल हो गया साथ में आए हुए लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा इलाज हेतु लाया गया जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया मृतक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं मेहनत मजदूरी करके जीव को पार्जन करते थे मृतक के एक पुत्र एक पुत्री है रंजन 10 वर्ष रेनू 5 वर्ष पन्नुगंज पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है