सोनभद्र
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव मारकुंडी व्यापार मंडल का पुर्व अध्यक्ष का निधन
गुरमा/सोनभद्र( ओम प्रकाश गुप्ता)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मारकुंडी ब्यापार मंडल के पुर्व रामाश्रय भारती जी का 90 वर्ष मे निधन, बताते चले की डा0 जनेश्वर मिश्र के साथी रहे कई बार समाजवादी आदोलन मे जेल भी गये थे जन समस्याओ को लेकर उन्होने काफी संघर्ष किया है वह सबके दुख मे विना स्वार्थ के साथ दिया करते वह गुरमा सीमेंट निगम के ड्यूटी बाबू भी रहे गुरमा के एतिहासिक रामलीला मंचन मे इन्हे ने प्रारंभ कराया था।