सोनभद्र
म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
थाना प्रभारी निरीक्षक ने गुरुवार को करहिया तथा किरबिल के जंगलों में म्योरपुर मय हमराह व पीएसी बल की उपस्थिति में सघन कांबिंग की तथा संदिग्ध व्यक्तिओ,वस्तुयों की जांच करते हुए आस पास के ग्रामीणों से मिल उन्हें निर्भीक हो निवास करने वाले आम जन मानस को निर्भीक होकर निवास करने हेतु आश्वस्त किया गया।, किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तत्काल सूचित करने की सलाह दी,
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने इस दौरान महिलाओं,चरवाहों को भी किसी घटना दुर्घटना की सूचना पुलिस को देने की सलाह देते हुए कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।