करौंदिया कम्पोजिट विद्यालय में नीति आयोग व कनबो जीनियस द्वारा पैल लैब कक्षा का हुआ शुभारम्भ
पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) सुदूर पहाड़ी क्षेत्र मे चतरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदिया में कम्पोजिट विद्यालय में नीति आयोग व कनबो जीनियस द्वारा पैल लैब कक्षा का शुभारंभ किया गया डी,0पी0,एम0 सुधांशु तिवारी के निर्देशन में डी0,पी,0पी,0 नीति आयोग फैजान शाकीब की देखरेख में एफ0, एम0, एस0 विवेकानंद चतुर्वेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें 50 टेबलेट के साथ विद्यालय का सुभारंम्भ हुआ उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनरेश के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया प्रधानाचार्य ने बताया कि जो कक्षाएं पहले किताब के माध्यम से पढ़ाई जाती थी अब हर कक्षा में छात्रों को पढ़ाने वाले विषय अब टैबलेट से पढ़ाया जाएगा इससे यह होगा कि टैबलेट में एक एप होगा उसके माध्यम से विद्यालय के हर छात्र के विषय में जानकारी प्राप्त होगी कौन सा विद्यार्थी पढ़ने में किस-किस सिलेबस में किस स्थिति पर है टैबलेट के ऐप माध्यम से सब जानकारी प्राप्त होगी किसी से पूछताछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी सभी पढ़ाने वाली विषय को टैबलेट के माध्यम से पढ़ाया जाएगा टैबलेट के माध्यम से विद्यालय के अध्यापक द्वारा जांच कर लिया जाएगा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे की स्थिति क्या है इस मौके पर मौजूद करौदिया के ग्राम प्रधान, बुद्धि नारायण धांगर ,सहायक अध्यापिका मीरा, सपना ,पूजा, के साथ विद्यालय के शिक्षामित्र व ग्रामीण मौजूद रहे